कभी न लूटे ऐसी मोहब्बत की एक दुकान हैं यह दोस्ती,
कभी न रुके ऐसी क़यामत की एक उड़ान हैं यह दोस्ती !!
हमारे दिलों से दर्द मिटाने का आग़ाज़ हैं यह दोस्ती,
हमारे दिलों के धड़कन में बसी आवाज़ हैं यह दोस्ती !!
अम्बर से धरती पर होने वाली ठंडी बरसात हैं यह दोस्ती,
टूटे रिश्ते फिर से जूट जाएँ एक ऐसी जज्बात हैं यह दोस्ती !!
फूलों में घुली हुई खुशबू की पहचान हैं यह दोस्ती,
ग़म में भी ख़ुशी की एक निश्छल मुस्कान हैं यह दोस्ती !!
रिश्ता नहीं फिर भी कोई अपना हो एक ऐसी अरमान हैं यह दोस्ती,
बड़े ही नसीब से इश्वर से मिली एक वरदान हैं यह दोस्ती !!
ऐसे ज़िन्दगी तो हम सबको मिली हैं पर उस ज़िन्दगी की जान हैं यह दोस्ती !!
सच मानो हमारी दौलत, हमारी अजमत और हमारी शान हैं यह दोस्ती !!
-ABZH (सभी दोस्तों को ABZH के तरफ से)
Advertisements